
डूंगरपुर। राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “न्याय आपके द्वार- लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान” के तहत प्राधिकरण के सचिव श्री मनोज मीना ने पंचायत समिति दोवड़ा में आमजन के बीच जाकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमे आमजन को जन उपयोगी सेवाओ से सम्बंधित समस्याओं के विधिक समाधान की जानकारी दी।
उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि वे ऐसी समस्याओं के समाधान हेतु ‘स्थाई लोक अदालत’ में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, जहाँ सुलभ और त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाता है। पंचायत समिति दोवड़ा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विकास अधिकारी श्री मनहर विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी गिरीश कलाल, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी तथा पीएलवी (PLV) श्री रूपराम परमार उपस्थित रहे।
