दिल्ली-उदयपुर फ्लाइट 6 दिन नहीं चलेगी:इंडिगो क्राइसिस सिस्टम के चलते 4 दिन में 28 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी, पैसेंजर्स हो रहे परेशान

देशभर में चल रही इंडिगो क्राइसिस के चलते लगातार फ्लाइट्स पर असर पड़ रहा है। इंडिगो ने दिल्ली-उदयपुर और उदयपुर-दिल्ली फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया है। 8 से 14 दिसंबर तक इंडिगो की शाम वाली फ्लाइट नहीं चलेगी।

उदयपुर-दिल्ली, उदयपुर-मुंबई और उदयपुर-बैंगलुरू के लिए चलने वाली फ्लाइट्स के कैंसिल होने से लग्जरी बसों ने भी किराया बढ़ा दिया है। जानकारी अनुसार इस रूट पर करीब 20 से 30 फीसदी किराया ज्यादा मांगा जा रहा है। ट्रेन टिकट में भी वेटिंग बढ़ गई है।इससे पहले रविवार को भी कुल 4 फ्लाइट्स कैंसिल हुई थी। इंडिगो के क्राइसिस सिस्टम का रविवार को उदयपुर में मुंबई और हैदराबाद रूट पर आने-जाने वाले लोगों पर सीधा असर पड़ा। मुंबई-उदयपुर, उदयपुर-मुंबई और हैदराबाद-उदयपुर, उदयपुर-हैदराबाद के कैंसिल होने से पैसेंजर्स परेशान होते रहे।

उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से शनिवार को भी बेंगलुरु-उदयपुर और उदयपुर-बेंगलुरु कैंसिल हुई थी। शुक्रवार को एक दिन में इंडिगो की 20 फ्लाइट कैंसिल हुई थी। डबोक एयरपोर्ट पर 4 दिनों में 28 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है।

Spread the love