नाथद्वारा की बिजलाई तलाई में मिला शव:पुलिस बोली- बॉडी दो दिन पुरानी, मौत के कारणों की तलाश में जुटी टीम

नाथद्वारा के बिजलाई क्षेत्र में स्थित तलाई में अज्ञात व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिला।

सुबह के समय तलाई पर तैरती हुआ शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस को दी, जिस पर थाना इंचार्ज भगवत सिंह मय जाब्ते को मौके पर पहुंची।

मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरू की। वहीं ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाल कर नाथद्वारा के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां शव शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जााएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट तलाश की जा रही है और शव की पहचान के प्रयास जारी हैं।

थाना इंचार्ज भगवत सिंह के अनुसार- प्रथम दृष्टया शव एक-दो दिन पुराना दिखाई दे रहा है। तलाई के पानी में बॉडी उल्टी पड़ी थी। फिलहाल मौत के कारणों की तलाश की जा रही है।

Spread the love