अजमेर में बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले:दो ट्रांजैक्शन के जरिए 14 हजार किए विड्रॉल, मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चला

अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग का एटीएम चेंज कर ठगी का मामला सामने आया है। एक बदमाश ने मदद के बहाने बुजुर्ग का एटीएम बदला और करीब दो ट्रांजैक्शन के जरिए 14 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए। पीड़ित को ट्रांजैक्शन की जानकारी मोबाइल पर आए मैसेज से मिली थी। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी है।पीड़ित ने बताया कि वह जेएलएन अस्पताल के नजदीक बैंक ऑफ बड़ोदा ब्रांच के पास एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए। दो बार ट्रांजैक्शन करने पर विड्रॉल नहीं हुआ। तभी एक व्यक्ति आया और उसने बातों में उलझा कर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया।

पीड़ित ने बताया कि कार्ड ब्लॉक होने के कारण वह वहां से निकल गए थे। जब वह मंदिर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि दो ट्रांजैक्शन के जरिए 14 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए।

जब वापस बैंक पहुंचा और अधिकारियों से बातचीत की तो जांच में पता चला कि उसके पास जो एटीएम कार्ड था, वह किसी अन्य व्यक्ति का है। अज्ञात बदमाश ने मदद के बहाने उसका एटीएम चेंज कर लिया। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दी गई। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Spread the love