नाथद्वारा में विकास कार्यों की ‘डिजिटल निगरानी’

विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने शुरू की QR कोड वाली शिलापट्टिका की अनूठी पहल!

राजसमंद। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र अब विकास कार्यों में पारदर्शिता और सुशासन का नया मॉडल बनने जा रहा है। विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एक क्रांतिकारी पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत अब क्षेत्र में होने वाले हर विकास कार्य की शिलापट्टिका पर एक क्यूआर कोड (QR Code) भी लगाया जाएगा। इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही परियोजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नागरिक ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।

इस पहल की शुरुआत शनिवार को होगी, जब विधायक मेवाड़ कई विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे और सभी पट्टिकाओं पर यह क्यूआर कोड मौजूद रहेगा। विधायक मेवाड़ ने इस व्यवस्था को लागू करने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि, “इसका उद्देश्य सिर्फ विकास कार्य करवाना नहीं, बल्कि उन्हें पूरी तरह जिम्मेदार और जनता के विश्वास के अनुरूप पूरा करना है।”

पारदर्शिता और जवाबदेही होगी सुनिश्चित
क्यूआर कोड स्कैन करने पर आम नागरिकों को परियोजना की स्वीकृत राशि, अब तक हुए व्यय की स्थिति, कार्य कर रहे ठेकेदार का विवरण, वर्तमान प्रगति रिपोर्ट और यहां तक कि संबंधित अधिकारियों के संपर्क नंबर भी उपलब्ध होंगे।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस व्यवस्था के जरिए कोई भी व्यक्ति मौके पर ही कार्य की गुणवत्ता से संबंधित अपनी शिकायत, सुझाव या प्रश्न भी ऑनलाइन दर्ज करा सकेगा। यह नई व्यवस्था विकास कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी को न केवल आसान बनाएगी, बल्कि जन भागीदारी को मजबूत करके पारदर्शिता को भी सुनिश्चित करेगी।

राजस्थान में किसी विधायक द्वारा इस तरह की तकनीकी पहल पहली बार की जा रही है, जिसे सुशासन और पारदर्शिता को नई दिशा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Spread the love