
जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात तेज स्पीड पिकअप पानीपूरी के ठेले में घुस गई। इस हादसे में ठेला चालक के बाद पानीपूरी खा रहे ग्राहक धीरेंद्र की भी इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। इसके बाद शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवाया गया। मॉर्च्युरी के बाहर पूर्व पार्षद पूजा पारीक मुआवजा देने, आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
धरने पर बैठी पूर्व पार्षद पूजा पारीक ने बताया कि धीरेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी और सात व पांच साल दो बच्चे हैं। धीरेंद्र के पिता वृद्घावस्था के कारण अक्सर बीमार ही रहते हैं। एक चाचा दिव्यांग है। परिवार में आय का एकमात्र कमाने वाला यह धीरेंद्र था।
सरकार से हमारी मांग है कि मृतक के पिता को डेयरी बूथ आवंटित किया जाए, परिवार को एकमुश्त राशि रु.50. लाख दी जाए, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, मृतक के दोनों बच्चों की शिक्षा सम्पूर्ण होने तक पढ़ाई का सम्पूर्ण खर्च सरकार वहन करे। इसके साथ ही मृतक की दादी को वृद्घावस्था पेंशन स्वीकृत की जाए।
