
सीकर. सीकर जिले में 35 साल की विधवा महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने विधवा महिला को काम दिलवाने का झांसा देकर रेप किया। आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो-वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
भीलवाड़ा जिले की रहने वाली महिला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। काम की तलाश में वह सीकर जिले में आई थी। तब आरोपी से पहचान हुई। आरोपी ने काम दिलवाने का झांसा देकर बातचीत करना शुरू किया।
इसके बाद आरोपी ने 23 नवंबर को रेप किया। विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा। आरोपी ने रेप करने के दौरान महिला के अश्लील फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड किए। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
