बीएसएनएल के 25 वर्ष पुरे ,उदयपुर में रजत जयंती समारोह में हुए कई आयोजन

बीएसएनएल ने अपने 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आत्मनिर्भर भारत के तहत पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बने 4G नेटवर्क का राष्ट्रव्यापी रोलआउट शुरू किया है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2025 को 97,500 से अधिक 4G मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया, जिससे देश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों तक संचार सेवाएँ पहुँचाई जाएँगी। यह तकनीक स्वदेशी C-DOT, कोर और तेजस- टीसीएस नेटवर्क पर आधारित है, जिसमें सॉफ्टवेयर अपग्रेड के माध्यम से 5G में बदलने की क्षमता है।

इसमे उदयपुर बिजनेस एरिया की कुल 879 साइटें पूरी तरह से “आत्मनिर्भर” 4G तकनीक से संचालित हैं और सॉफ्टवेयर के माध्यम से 5G में अपग्रेड करने योग्य हैं। ये साइटें न केवल अपने पुराने ग्राहकों को, बल्कि उन अतिरिक्त ग्राहकों को भी देश भर में हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा प्रदान करती हैं जो कभी डिजिटल दुनिया से नहीं जुड़े थे।
उदयपुर में हिरण मगरी स्थित प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय में भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से BSNL कार्मिकों ने पैदल रैली निकाली। रैली को उदयपुर के प्रधान महाप्रबंधक श्री हरिप्रसाद मीणा जी ने सुबह 9:00 कोर्ट चौराहे पर स्थित मुख्य दूरभाष केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना की जो मीरा गर्ल्स कॉलेज होते हुए चेतक सर्कल स्थित बीएसएनएल शॉप पहुंची यहां प्रधान महाप्रबंधक महोदय ने सभा को संबोधित किया तत्पश्चात रैली पुनः महाराणा भूपाल अस्पताल, कोर्ट चौराहा होते हुए मुख्य दूरभाष केंद्र पर जाकर संपन्न की गई।
इस मौके पर प्रधान महाप्रबंधक हरिप्रसाद मीणा जी ने बीएसएनएल की 25 वर्ष की यात्रा का ब्यूरा देते हुए बीएसएनल की उपलब्धियां एवं सेवाओं को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर बीएसएनएल के कार्मिकों ने प्रशासनिक भवन परिसर में वृक्षारोपण एवं श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प लिया। अधिकारी, कर्मचारियों ने इस अवसर पर रक्तदान कर रक्तदान-महादान का नारा बुलंद किया। बीएसएनएल के सिल्वर जुबली कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *