पल पल @ महावीर व्यास
Udaipur News उदयपुर नगर निगम ने नगरीय विकास कर (UD Tax) बकाया रखने वाले बड़े बकायादारों के खिलाफ मंगलवार को सख्त कार्रवाई जारी रखी। निगम ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के गोदाम सहित शक्तिनगर क्षेत्र की तीन दुकानों को सीज कर दिया। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने जानकारी दी कि पुरोहितों की मादड़ी रोड स्थित भारतीय खाद्य निगम (FCI) खाद्य संग्रहण आगार पर 4,89,964 रुपये का नगरीय विकास कर बकाया था। कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद टैक्स जमा नहीं होने पर निगम ने यह कड़ा कदम उठाया और एफसीआई गोदाम को सीज कर दिया। एफसीआई के अलावा, नगर निगम ने शक्तिनगर क्षेत्र की तीन दुकानों को भी सीज किया, जिन पर लंबे समय से टैक्स बकाया चल रहा था। निगम प्रशासन ने बकायादारों को चेतावनी दी है कि यदि वे जल्द ही बकाया राशि जमा नहीं करवाते हैं, तो उनकी संपत्तियों पर भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम उदयपुर ने सभी टैक्स बकायादारों से जल्द से जल्द अपना बकाया कर जमा करवाने की अपील की है। अन्यथा, प्रशासन बिना किसी पूर्व सूचना के संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई करेगा। नगर निगम का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में भी बकाया कर जमा नहीं करने वालों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
