गैस सिलेंडर लीकेज के बाद भभकी आग , 4 झुलसे : 2 की हालत गंभीर !

उदयपुर – जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के बोरी गांव में गैस सिलेंडर से गैस लीकेज के बाद भभकी आग से एक ही परिवार के 4 लोग झुलस गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का मुख्य दरवाजा सहित अन्य सामान जल गए। दरअसल, पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था। छत से उठकर जब परिवार नीचे आया। पत्नी गीता ने चाय बनाने के लिए गैस जलाई, तभी आग तेज आग पूरे घर में भभक गई। जिसके चपेट में चारों आ गए।
आग में फंसा परिवार मदद के लिए चिल्लाया। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और एक-एक कर सभी को बाहर निकाला। झुलसी हालत में सभी को हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती करवाया गया।

सगतड़ी सरपंच पति राजुभाई नारायण ने बताया कि घटना शंकरलाल मीणा(45) पुत्र नंगा मीणा के घर आज सुबह 7 बजे की है। रेगुलेटर ढीला होने से रातभर गैस सिलेंडर का रिसाव होता रहा। शंकरलाल की पत्नी गीता ने सुबह जब स्विच आॅन किया तो कमरे में फैली गैस ने आग पकड़ ली और तेज भभक गई।

आग में शंकरलाल मीणा(45), पत्नी गीता मीणा(40), उनकी बड़ी बेटी लोगरी(9) और मोनिका(7) बुरी तरह झुलस गए। इनमें सबसे ज्यादा करीब 70 फीसदी गीता झुलसी है। सभी को एमबी हॉस्पिटल लेकर आए हैं यहां इनका इलाज चल रहा है। शंकरलाल व लोगरी 35 प्रतिशत और गीता व सबसे छोटी बच्ची 70 से 80 फीसदी झुलसे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *