
भटनागर सभा, उदयपुर द्वारा स्वर्गीय श्रीमती रंजना भटनागर की पुण्य स्मृति में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजजन, परिजन, मित्रों एवं शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 78 यूनिट रक्तदान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने उपस्थित होकर मानव सेवा का संदेश दिया। आयोजन में भटनागर सभा के पदाधिकारी, सदस्यगण, समाजजन और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहयोग दिया।
आयोजनकर्ता परिवार ने बताया कि यह शिविर केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और एकता का संदेश देने का माध्यम भी है।
परिवार की ओर से कहा गया कि –
“हम अपनी ओर से एवं समस्त परिवार की तरफ से सभी रक्तदाताओं, कार्यक्रम में शिरकत करने वाले परिवारजन, मित्रों, भटनागर सभा सदस्यों सहित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। आप सभी का प्यार और विश्वास आगे भी इसी प्रकार बना रहे, यही हमारी अपेक्षा है।”
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को समाजहित में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।