
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों ने नेपाल के रास्ते बिहार में घुसपैठ की है। पुलिस मुख्यालय ने इन आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं और सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। यह भी माना जा रहा है कि वे राजस्थान में भी हो सकते हैं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इन दोनों राज्यों में कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।
पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीरें
जिन आतंकियों की तस्वीरें जारी की गई हैं, उनके नाम हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान हैं। इनके पासपोर्ट भी सामने आए हैं, जिनसे पता चला है कि हसनैन पाकिस्तान के रावलपिंडी का, आदिल उमरकोट का और उस्मान बहावलपुर का रहने वाला है।
रक्सौल बॉर्डर से हुई घुसपैठ
खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये तीनों आतंकी बिहार के मोतिहारी स्थित रक्सौल बॉर्डर से भारत में घुसे हैं। इस जानकारी के बाद बिहार और राजस्थान समेत अन्य पड़ोसी राज्यों में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। मोतिहारी पुलिस ने इन आतंकियों की गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई चौकसी
इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि वे अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करें और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखें। सीमाओं पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि इन आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।