अजब ‘गजब’ की वसूली! साड़ी-सूट पहन कर भी ‘घर खर्च’ नहीं चला पाया ‘नकली किन्नर’, पुलिस ने धर दबोचा

अजमेर, राजस्थान: अजमेर की गलियों में रविवार देर रात एक ऐसा ड्रामा हुआ, जिसने राहगीरों को चौंकाया और पुलिस को दौड़ लगवाई। कोतवाली थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं के कपड़े पहनकर, नकली किन्नर बनकर सरेआम जबरन वसूली कर रहा था। पुलिस का कहना है कि यह ‘घर खर्च’ चलाने का बड़ा ही ‘खर्चीला’ तरीका था।


मदार गेट पर ‘मेकअप’ के साथ ‘एक्शन’

कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल कैलाश चंद के अनुसार, पुलिस गश्त पर थी जब उन्हें मदार गेट पर एक अनोखी शिकायत मिली। लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति महिलाओं के कपड़े (साड़ी, शायद!) पहनकर धड़ल्ले से अवैध वसूली कर रहा है।

थाना प्रभारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक युवक पूरी तरह से ‘लेडीज़ अवतार’ में वसूली के मिशन पर था।


जब ‘जेड’ हुआ ‘कैद’

जब पुलिस ने 27 वर्षीय इस युवक को टोका, तो वसूली का काम करने वाला यह कलाकार, जिसका नाम जेड पुत्र मशरफ (निवासी शिशाखान पीर रोड) बताया गया है, वह राहगीरों से लड़ाई-झगड़े पर उतर आया। यह देखकर पुलिस ने बिना देर किए कार्रवाई की।

पूछताछ में युवक ने ‘मासूमियत’ से बताया कि वह यह सब अपना घर खर्च चलाने के लिए कर रहा था। यानी, ‘महंगाई’ की मार ने एक युवक को साड़ी पहनाकर सड़क पर वसूली करने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, घर खर्च चला नहीं और वह ‘शांति भंग’ करने के आरोप में जेल ज़रूर पहुँच गया।

पुलिस ने फिलहाल नकली किन्नर बने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की पूछताछ कर रही है। अब सवाल यह है कि क्या यह युवक अपनी अगली ‘वसूली’ जेल की कैंटीन से करेगा?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *