
उदयपुर की नाइट लाइफ को नया आयाम देने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर के पर्यटन को रात में भी जीवंत बनाने की दिशा में कई अहम फैसले लिए। बैठक का मुख्य केंद्र रानी रोड स्थित चौपाटी को नाइट बाजार के रूप में विकसित करना रहा, ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को शाम ढलने के बाद भी एक आकर्षक और सुरक्षित स्थान मिल सके। इस पहल का उद्देश्य शहर के पर्यटन को 24 घंटे सक्रिय रखना है। बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर के सभी ऐतिहासिक दरवाजों पर विशेष लाइटिंग की जाएगी, जो रात के समय उनकी भव्यता को और बढ़ाएगी। इसके साथ ही, प्रसिद्ध जगदीश चौक क्षेत्र में भी नाइट शॉपिंग जोन को चिन्हित करने पर चर्चा हुई, ताकि पर्यटक देर रात तक खरीदारी का लुत्फ उठा सकें। रानी रोड पर स्थित चौपाटी पहले से ही शाम के समय लोगों की भीड़ से गुलजार रहती है। यह पर्यटकों के साथ-साथ शहरवासियों के लिए भी पसंदीदा जगह है, जो झील के किनारे बैठकर सुकून के पल बिताना पसंद करते हैं। इसे नाइट बाजार के रूप में विकसित करने से यह न केवल एक फूड डेस्टिनेशन बल्कि एक सांस्कृतिक और खरीदारी का केंद्र भी बन जाएगा। यहां स्थानीय कला, शिल्प और व्यंजनों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे छोटे व्यापारियों को भी लाभ होगा। बैठक में यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना और उपाधीक्षक यातायात अशोक आंजना सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस योजना को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने की प्रतिबद्धता जताई। यह पहल अगर सफल रही तो उदयपुर की छवि एक ऐसे शहर के रूप में और मजबूत होगी, जहां दिन के साथ-साथ रात भी खूबसूरती और उत्साह से भरी हुई है।