पाकिस्तान – पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. Geo News के मुताबिक अब तक 340 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं. यह इस साल का सबसे बड़ा और जानलेवा मॉनसून हादसा माना जा रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश 21 अगस्त तक जारी रह सकती है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.
बचावकर्मियों के लिए हो रही मुश्किल
रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर मौतें अचानक आई बाढ़ और घरों के ढहने के कारण हुईं। कम से कम 137 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बह गई सड़कों, लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण प्रभावित इलाकों तक पहुंचना मुश्किल बना हुआ है। बुनेर, स्वात, शांगला, बट्टाग्राम, बाजौर और मनसेहरा समेत 9 प्रभावित जिलों में लगभग 2000 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। प्रांतीय सरकार ने इन जिलों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है।
पाकिस्तान में बाढ़ और बारिश से भयानक तबाही, 340 लोगों की मौत : कई लापता !
