अजमेर की कोतवाली थाना क्षेत्र में नकली किन्नर बनकर वसूली करते एक युवक को असली किन्नरों ने पकड़ लिया। बाद में नकली किन्नर की पिटाई कर दी। मामले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। किन्नरों की शिकायत पर नकली किन्नर को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
नकली किन्नर की पिटाई की
कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल कैलाश ने बताया कि शनिवार को मकराना के रहने वाला किशन उर्फ सानिया बजरंगगढ़ के पास महिलाओं के कपड़े पहन कर वसूली कर रहा था। इसी दौरान वहीं से गुजर रहे असली किन्नरों ने उसे देख लिया। उसे पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। नकली किन्नर को चौकी पर लाया गया।
किन्नरों को बदनाम करने का आरोप
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि हवेली में रहने वाले किन्नरों की ओर से नकली किन्नर के खिलाफ शिकायत दी गई है। जिसमें उन्होंने नकली किन्नर बन वसूली कर किन्नरों को बदनाम करने का आरोप लगाया है। मामले में युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है