आई लव यू नहीं बोली तो युवती को मारे चाकू:5 दिन पहले दी थी धमकी- बातें नहीं की तो चाकू से काट दूंगा, युवक ने खाया जहर

पहले तो युवती पर आई लव यू बोलने का दबाव बनाया और जब उसने मना कर दिया तो युवक ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद जहर खाकर खुदकुशी की भी कोशिश की। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने युवती को 5 दिन पहले धमकी भी दी थी कि अगर उससे बातें नहीं की तो वो उसे चाकू से काट देगा।

पूरा मामला झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाना इलाके के एक गांव का है। यहां 5 अगस्त को एक युवती पर चाकू से हुए हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है।

पड़ोस में ही रहता है आरोपी युवक
घायल युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी प्रमोद मेघवाल (35) ने पहले उस पर ‘आई लव यू’ बोलने और बात करने का दबाव बनाया था, और जब उसने मना किया तो चाकू से हमला कर दिया।

घर में घुसकर की थी जबरदस्ती

पीड़ित युवती (22) ने बताया कि आरोपी प्रमोद घटना से 5-6 दिन पहले उसके घर भी आया था। उस समय वह घर पर अकेली थी। प्रमोद ने उससे जबरन बात करने और ‘आई लव यू’ कहने का दबाव बनाया। जब मना कर दिया, तो वह नाराज हो गया और उसे चाकू से काटने की धमकी देकर चला गया था। फिर 5 अगस्त को घर आ गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की।

आरोपी को घर से बाहर निकाल दिया था

इसी दिन सुबह करीब 10 बजे, जब युवती खेत से चारा लेकर घर लौटी, तो वह अकेली थी, क्योंकि उसकी मां मंड्रेला गई हुई थी और पिता खेत पर थे। इसी दौरान प्रमोद उसके घर आ गया और जबरदस्ती करने लगा। पीड़ित युवती ने विरोध किया और उसे घर से बाहर निकाल दिया।

दुकान पर बैठकर करने लगा इंतजार

घर से निकाले जाने से गुस्सा होकर प्रमोद ने बदले की भावना से एक दुकान पर बैठकर युवती के बाहर आने का इंतजार किया। कुछ देर बाद, जब युवती अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत पर गई और वापस लौट रही थी, तो प्रमोद ने उसे रास्ते में रोका। जब उसने बात करने और ‘आई लव यू’ कहने से फिर से मना किया, तो प्रमोद ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई

आरोपी और पीड़ित का जयपुर में चल रहा इलाज

युवती पर हमला करने के बाद आरोपी प्रमोद ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। शुरू में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

युवती ने बीए तक की पढ़ाई की है और पिछले 3-4 साल से घर पर ही रहती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *