
उदयपुर की झाड़ोल थाना पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि वांछित आरोपी मगन और राजु को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि एएसआई रामावतार ने 3 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि वांछित आरोपी मोतीलाल , सूरज , मदन, मगन, राजु के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। वे जिस मकान की छत पर बैठे थे। वहां पुलिस टीम ने दबिश दी। छत से मोतीलाल और सूरज ने टोपीदार बंदूक लहराते हुए आगे नहीं बढ़ने की चेतावनी दी। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। छर्रे जमीन पर लगने से पुलिस टीम बच गई। पुलिस टीम मकान की छत पर पहुंची तो आरोपियों ने मिलकर हमला कर दिया और भाग गए। मामले में तीन आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं।