
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने सोमवार को उदयपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव से मुलाकात की और अपराधों को लेकर और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन सोमवार दोपहर को उदयपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव से औपचारिक मुलाकात करने उनके ऑफिस गए और वहां पर उन्होंने आईजी श्रीवास्तव से उदयपुर में अपराधों को लेकर चर्चा की, जिसमें विधायक जैन ने कहां की उदयपुर पर्यटन नगरी है यहां पर देश-विदेश से प्रति माह हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं, ऐसे में उनके साथ किसी भी तरह की कोई भी आपराधिक घटना से उदयपुर की काफी बदनामी होती है और उदयपुर के पर्यटन व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। शहर विधायक ताराचंद जैन ने आईजी गौरव श्रीवास्तव को कहा कि पर्यटकों को परेशान करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उदयपुर शहर घूमने आने वाला देसी और विदेशी पर्यटक अपने आप को सुरक्षित समझे। साथ ही जिले में गस्त व्यवस्था बढ़ाने नाकाबंदी पॉइंट बढ़ाने और समय-समय पर वाहनों की चेकिंग कर अपराधों पर नियंत्रण करने को लेकर चर्चा की। इस दौरान आईजी गौरव श्रीवास्तव ने शहर विधायक ताराचंद जैन को भरोसा दिलवाया कि उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को पूर्ण सुरक्षा की जाएगी और उन्हें परेशान करने वालों तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाही की जाएगी।