A-ONE स्कूल डायरेक्टर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, स्कूल के बाहर हंगामा
उदयपुर में एक बार फिर शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। A-ONE सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. एम.एल. छांगवाल का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो खुद छांगवाल के मोबाइल से समाज के एक ग्रुप में वायरल हुआ, जिससे चार वीडियो सामने आए हैं। वीडियो सामने आने के बाद समाज में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में समाज के लोग और छात्र-छात्राओं के अभिभावक स्कूल के बाहर एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है। फिलहाल स्कूल के बाहर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मामले की जांच जारी है।