‘नेताजी तुम मौज करो…’ वाली छात्रा शिवानी ने सरकार को दिखाया आईना

डोटासरा ने घर बुला की तारीफ, विपक्ष ने पूछा—अब जागे?

सीकर। शेखावाटी के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गाड़ोदा गांव की छात्रा शिवानी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्कूल यूनिफॉर्म में घुटनों तक पानी में खड़ी होकर उसने नेताओं से जो सवाल किए, वे सीधे दिल्ली तक पहुंच गए। वीडियो में शिवानी पूछती है, “नेताजी, विकास कहां है?” और अंत में व्यंग्य से कहती है, “नेताजी, आप मौज करो… हम आपके साथ हैं।”

इस एक वाक्य ने सत्ताधारी नेताओं की विकास की कथित तस्वीर को धुंधला कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की हालत और नेताओं के वादों की पोल खोलने वाले इस वीडियो को आम जनता की आवाज के रूप में देखा जा रहा है।

वीडियो के असर और सोशल मीडिया की तेज़ प्रतिक्रिया के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने शिवानी को घर बुलाकर मुलाकात की। उन्होंने न सिर्फ शिवानी की सराहना की, बल्कि समाधान का भरोसा भी दिलाया। इस मुलाकात का वीडियो भी जारी किया गया, जिसे अब सोशल मीडिया पर “इमेज रिस्टोरेशन” की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

वहीं विपक्ष ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डोटासरा और कांग्रेस सरकार को घेर लिया है। सवाल उठ रहे हैं कि डोटासरा लगातार चार बार विधायक रहने के बावजूद क्षेत्र की तस्वीर क्यों नहीं बदल सके? विपक्ष ने आरोप लगाया कि लक्ष्मणगढ़ जैसे इलाकों में विकास के नाम पर भेदभाव हो रहा है और आम जनता की पीड़ा को नजरअंदाज किया जा रहा है।

शिवानी ने वीडियो में गांव की हालत बयां करते हुए बताया कि थोड़ी सी बारिश में गांव नाले में बदल जाता है। बिजली की डीपी पानी में डूबी रहती है, हादसे का डर हर वक्त बना रहता है। जनरेटर कबाड़ हो चुका है और लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं।

आज यह वीडियो सिर्फ एक छात्रा की शिकायत नहीं, बल्कि ग्रामीण आवाज का प्रतिनिधि बन गया है। सोशल मीडिया पर इसे जनता की असली पीड़ा का बयान कहा जा रहा है। सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या डोटासरा जैसी वरिष्ठ राजनीतिक शख्सियत अब सोशल मीडिया दबाव से ही हरकत में आएगी?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *