चारभुजा वैष्णव बैरागी समाज की बैठक सम्पन्न, सत्यनारायण दास निर्विरोध महंत नियुक्त

पल पल राजस्थान/पवन वैष्णव


गढबोर नगरी। चारभुजा वैष्णव बैरागी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार सायं गढबोर के स्थानीय प्राइमरी स्कूल भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के वर्तमान महंत सीताराम दास जी वैष्णव ने की।
बैठक में समाज की पूर्व कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी समाजबंधुओं की सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सत्यनारायण जी वैष्णव को चारभुजा मंडल का नया महंत (अध्यक्ष) निर्विरोध चुना गया।

समाजजनों ने पुष्पमाला पहनाकर एवं करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।नवगठित कार्यकारिणी में मुकेश दास जी वैष्णव को उपाध्यक्ष, कुशल जी वैष्णव को कोषाध्यक्ष तथा मदन दास जी वैष्णव को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। महामंत्री के पद पर मांगी दास जी, महेन्द्र दास जी और हीरा दास जी वैष्णव को नियुक्त किया गया। संगठन मंत्री पद का दायित्व मांगी दास जी, उमेश दास जी, प्रकाश दास जी (पेंटर), जानकी दास जी और भगवान दास जी वैष्णव को सौंपा गया। सागर जी और मनोज दास जी वैष्णव को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

समाज की दिशा और मार्गदर्शन के लिए भंवर दास जी, घनश्याम दास जी, शांति दास जी, बंशीदास जी मार साहब एवं गणेश दास जी वैष्णव को वरिष्ठ मार्गदर्शक की भूमिका में रखा गया। बैठक में पूर्व महंत गणेश दास जी वैष्णव, रमेश दास जी, लक्ष्मण दास जी, सुरेश दास जी, हीरा दास जी, दिनेश दास जी, लोकेश दास जी, हेमंत दास जी, भरत दास जी सहित समाज के अनेक गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में समाज के संगठन, सेवा कार्य, युवा सहभागिता और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त करने पर विचार-विमर्श किया गया। नवनिर्वाचित महंत सत्यनारायण दास जी ने सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के हितों के लिए पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और अंत में प्रसाद वितरण के साथ सभा का समापन हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *