पुलिस कांस्टेबल सतपाल ने डूबती कार से महिला को बचाया, वायरल वीडियो में दिखी इंसानियत की मिसाल

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

सीकर. शेखावाटी क्षेत्र में भारी बारिश के बीच इंसानियत की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। फतेहपुर शेखावाटी में मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव से हालात बेकाबू हो गए हैं, इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में फंसी महिला की जान बचाकर साहस और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और आमजन कांस्टेबल की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।

कार में फंसी महिला, सिपाही ने दिखाई तत्परता

घटना रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र की है, जहां भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया। एक कार इस जलभराव में आधी डूब गई और अंदर बैठी एक महिला मदद के लिए पुकार रही थी। उसी समय मौके पर पहुंचे राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सतपाल ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा। उन्होंने नगर परिषद का ट्रैक्टर बुलवाया और खुद कमर तक पानी में उतरकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

वीडियो ने बटोरी सराहना

इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग कांस्टेबल सतपाल को “रियल हीरो” बता रहे हैं और उनकी तत्परता की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।


शहर बना जलथल – सड़कों पर नाव, रेल पटरियों से आवाजाही

भारी बारिश ने फतेहपुर को मानो तालाब में बदल दिया है। मंडावा रोड और नवलगढ़ रोड अंडरपास पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिससे वाहन चालकों को रेलवे ट्रैक से गुजरने को मजबूर होना पड़ा। नगर परिषद के ड्रेनेज सिस्टम की असफलता और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं।

बाजारों में पानी, व्यापारियों को नुकसान

शहर के बस स्टैंड क्षेत्र की दर्जनों दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। व्यापारी वर्ग प्रशासन से मुआवजे और राहत की मांग कर रहा है।


मौसम विभाग का येलो अलर्ट – 13 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर मौसम केंद्र ने सीकर जिले के लिए 13 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक दीपेन्द्र बुडानिया के अनुसार, शेखावाटी क्षेत्र में अगले कुछ दिन मानसून सक्रिय रहेगा और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *