सज्जनगढ़ रोड पर विदेशी बाला की गिरफ्तारी! – तस्करी में ‘हसीन’ ट्विस्ट 

उदयपुर की शांत वादियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सज्जनगढ़ रोड पर घूम रही एक ग्लैमरस विदेशी युवती विनेरिंडा गिडो को पुलिस ने दबोच लिया – साथ थी 6.5 ग्राम एमडीएमए, यानी पार्टी ड्रग्स!

सूत्रों की मानें तो तंजानिया की ये ‘हसीना’ शहर में मादक पदार्थ की तस्करी के इरादे से आई थी, लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं पाई। अंबामाता थाना पुलिस को पहले से ही उसकी संदिग्ध हरकतों की भनक लग चुकी थी। मौके पर पहुंची टीम ने जब पूछताछ की, तो युवती का जवाब गोलमोल था – शक गहराया, तलाशी हुई, और ड्रग्स मिला!

अब जांच की कमान संभाली है सुखेर थाने के तेजतर्रार थानाधिकारी ने – पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे। क्या इस केस के तार किसी अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़े हैं? या फिर यह किसी लोकल गैंग का ‘फैशनेबल’ चेहरा है?

 खास बात: 6 महीने पहले भी एक केन्याई युवती इसी तरह गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में पकड़ी गई थी ड्रग्स के साथ!

क्या उदयपुर बन रहा है विदेशी तस्करों का नया अड्डा?
पुलिस के हाथ जल्द लग सकते हैं और भी बड़े चेहरे!
फिलहाल विनेरिंडा गिडो सलाखों के पीछे है… और असली कहानी अभी बाकी है!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *