उदयपुर में लगेगा ‘सुकून’ का मेला – जहां एलोपैथ से लेकर आयुर्वेद तक मिलेगा फ्री इलाज, 50+ डॉक्टर्स देंगे ज़िंदगी बदलने वाला परामर्श!

5 से 7 जुलाई तक फिल्ड क्लब में आयोजित होगा सुकून हेल्थ मेला

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा एक ऐतिहासिक पहल के तहत ला रहा है ‘सुकून हेल्थ मेला’, जो 5 से 7 जुलाई तक फील्ड क्लब, उदयपुर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेले में एलोपैथी, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी के 50 से अधिक विशेषज्ञ मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श देंगे।

हर उम्र, हर ज़रूरत का एकीकृत इलाज

रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्षा डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि ‘परियोजना सुकून’ शून्य से सत्तर वर्ष तक हर उम्र के व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य, मानसिक परामर्श और जीवनशैली उपचार की समग्र सेवा प्रदान करेगी। इस मेले में गर्भधारण से लेकर वृद्धावस्था तक जीवन के प्रत्येक चरण के लिए विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे — वह भी एक ही छत के नीचे, नि:शुल्क!


गर्भधारण से पहले की तैयारी: नया जीवन, नई सोच

जो दंपत्ति संतान प्राप्ति में कठिनाई का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह मेला किसी वरदान से कम नहीं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम देगी प्रजनन परामर्श, मानसिक सहयोग, गर्भ संस्कार प्रशिक्षण और संपूर्ण समग्र चिकित्सा का समाधान।


शिशु से युवावस्था तक: उम्र के अनुसार चरणबद्ध देखभाल

“अंकुरण” (0-7), “नवोदय” (7-14), “लाल चुप्पी तोड़” (14-21), “उड़ान” (21-28) — हर चरण में होंगे विशिष्ट सत्र और कार्यशालाएँ। बाल रोग विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक, स्कूल काउंसलर, डिजिटल व्यसन विशेषज्ञ और करियर गाइडेंस एक्सपर्ट्स की टीम युवाओं को नई दिशा देगी।


वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सांझी छांव’ — बिना दवा, केवल सुकून

60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए तैयार की गई ‘सांझी छांव’ सेवा में प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, वृद्धजन परामर्श, और दीर्घकालिक पीड़ा प्रबंधन जैसी वैकल्पिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


जहाँ ज़रूरी हो दवा, वरना ‘सुकून’ से उपचार

डॉ. रेखा सोनी ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि स्वास्थ्य की समझ और आत्मिक संतुलन देना है। जहाँ दवा अनिवार्य हो, वहाँ विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद होंगे, लेकिन जहाँ केवल ध्यान, जीवनशैली सुधार या समग्र चिकित्सा से राहत मिले, वहाँ हम दवा के विकल्प भी देंगे।”


मुख्य अतिथि और आयोजन टीम

इस आयोजन में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी और संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी मुख्य अतिथि होंगी। प्रेस वार्ता में रोटरी मीरा की अध्यक्ष डॉ. रेखा सोनी, सचिव कविता बल्दवा, विजय लक्ष्मी गलूण्डिया, डॉ. सीमा सिंह भाटी, सुषमा कुमावत, स्नेहा के शर्मा और कुसुम मेहता सहित पूरी टीम मौजूद रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *