पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा से पहले उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया है! मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चेन स्नेचिंग और चोरी गैंग को धर दबोचा है. इस गैंग में महिलाएं, युवा पुरुष और बच्चे भी शामिल थे, जो रथ यात्रा की भीड़ का फायदा उठाकर वारदातें करने की फिराक में थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) को गुप्त सूचना मिली थी कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान चेन स्नेचिंग और अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए उदयपुर के बाहर से एक संगठित गैंग शहर में दाखिल हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और तत्काल कार्रवाई करते हुए इस गैंग के सभी सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया.
उदयपुर पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान होने वाली चोरी और चेन स्नेचिंग की बड़ी वारदातों पर अंकुश लग गया है. पुलिस की मुस्तैदी और दूरदर्शिता ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में यात्रा का आनंद लेने का मौका दिया है. इस सफलता के लिए उदयपुर पुलिस को शहरवासियों से खूब सराहना मिल रही है.
