RNT मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक और लापरवाही उजागर, बाथरूम की दीवार गिरी

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। पहले दिलशाद हॉस्टल में वाटर कूलर में करंट आने से डॉक्टर रवि शर्मा की मौत और अब सीनियर बॉयज हॉस्टल में बाथरूम की दीवार गिरने की घटना ने कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।गुरुवार दिन में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सीनियर बॉयज हॉस्टल में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाथरूम की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कोई छात्र बाथरूम में मौजूद नहीं था, वरना एक और जान जा सकती थी। घटना के बाद से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में दहशत और गुस्सा दोनों है। आपको बता दे कि कि कुछ दिन पूर्व दिलशाद भवन हॉस्टल में वाटर कूलर में करंट आने से रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रवि शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद से रेजिडेंट डॉक्टर्स लगातार हड़ताल पर हैं और हॉस्टल व अस्पताल परिसर की जर्जर अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं। आज की इस दीवार गिरने की घटना ने उनकी मांगों को और भी गंभीर बना दिया है।घटना के बाद छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि हॉस्टल की हालत बेहद खराब है, कहीं भी दरारें और सीलन देखी जा सकती है, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सबसे चिंताजनक बात यह है कि डॉ. रवि शर्मा की मौत के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने अब तक किसी जिम्मेदार को चिन्हित नहीं किया है और न ही हॉस्टल की हालत सुधारने को लेकर कोई ठोस कार्यवाही हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *