पल पल राजस्थान

उदयपुर। शहर में ऐड शूट करने आई फ्रांस की युवती से रेप के आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा को पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बॉलीवुड में कास्टिंग कंपनी “कास्टिंग कॉल” चलाता है और सलमान खान व अक्षय कुमार जैसी फिल्मों में कास्टिंग कर चुका है।

एसपी योगेश गोयल ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है, और पुलिस सात दिन में चालान पेश करेगी। पीड़िता 22 जून को उदयपुर एड शूट के लिए आई थी। शूटिंग के बाद टाइगर हिल स्थित ‘द ग्रीक फॉर्म एंड रेस्ट्रो’ कैफे में पार्टी हुई, जहां से आरोपी ने स्मोकिंग का बहाना कर युवती को सुखेर स्थित अपने फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म किया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता दिल्ली में रहती है और इससे पहले भी राजस्थान आ चुकी है। उधर, आरोपी पुष्पराज लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार रहा है। उसे एसपी ऑफिस लाते वक्त वह जोर-जोर से चिल्लाया, “मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया है, हनी ट्रैप हुआ है।”
इसी दौरान कलेक्ट्रेट पर बढ़ते अपराध और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस के बाहर आरोपी के साथ मारपीट की कोशिश की। कुछ कार्यकर्ताओं ने उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन पुलिस ने तुरंत बचाते हुए आरोपी को अंदर ले जाकर फाटक बंद कर दिया।

इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने और एसपी ऑफिस के बाहर हंगामा करते रहे। कुछ कार्यकर्ता गेट कूदकर एसपी चैंबर तक भी पहुंच गए। मौके पर मौजूद एएसपी उमेश ओझा और डीएसपी कैलाश चंद्र ने कांग्रेस पदाधिकारियों को समझा-बुझाकर स्थिति नियंत्रित की। करीब 15 मिनट तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का बयान भी दर्ज किया जा चुका है।