पल पल राजस्थान | Harsh Jain
Udaipur News – बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे राजू तेली की हत्या के दो साल बाद अब उनके भाई संजू तेली को भी जान से मारने की धमकी मिली है। आरोप है कि नरेश पालीवाल और वीरेंद्र उर्फ वीरू बन्ना नाम के दो लोगों ने संजू तेली के रेस्टोरेंट पर पहुंचकर उसके चचेरे भाई को धमकाया और कहा कि “होली से पहले संजय का नंबर है। यह घटना 3 मार्च की रात करीब 10 बजे की है, जब संजू तेली का चचेरा भाई राहुल परमार अपने साथी दशरथ और गोपाल के साथ रेस्टोरेंट पर बैठा था। इसी दौरान नरेश पालीवाल और वीरेंद्र उर्फ वीरू बन्ना कार से वहां पहुंचे और राहुल परमार से संजय तेली के बारे में पूछताछ करने लगे। उन्होंने धमकाते हुए कहा, “उसके भाई को तो दिलीपनाथ ने ठिकाने लगा दिया है, अब होली से पहले संजय का नंबर है। उसे समझा देना कि अपनी औकात में रहे। राहुल परमार के मुताबिक, नरेश पालीवाल ने उस पर पिस्टल तान दी और कहा कि अभी तो वह जा रहा है, लेकिन संजू तेली को अपनी हद में रहने की हिदायत दे देना। आपको बता दे कि दो साल पहले संजू तेली के भाई राजू तेली की हत्या हिस्ट्रीशीटर दिलीपनाथ के इशारे पर कर दी गई थी। अब संजू तेली को भी इसी तरह की धमकी मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पूर्व में यह हुआ था मामला – जमीनी विवाद में 6 फरवरी 2023 को रामपुरा इलाके में राजेंद्र परमार की उसी की शॉप के बाहर दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शहर के हिस्ट्रीशीटर दिलीपनाथ का नाम सामने आया है।
गैंगवार की आशंका -आपको बता दे की नरेश पालीवाल हिस्ट्रीशीटर दिलीप नाथ का सहयोगी माना जाता हे आपको बता दे की नरेश पालीवाल हिस्ट्रीशीटर दिलीप नाथ का सहयोगी माना जाता हे इससे यह कयास लागए जा रहे की शहर में एक बार फिर गैंगवार की आशंका बनी हुई हे इस मामले को लेकर उदयपुर पुलिस भी सतर्कता बरत रही हे
