जयपुर में ‘पति-पत्नी और वो’ का खौफनाक अध्याय, रिश्तों की त्रासदी ने झकझोरा

पल पल राजस्थान

जयपुर । ‘पति पत्नी और वो’ की कहानियां आए दिन सामने आती रहती है। तीसरे व्यक्ति की एंट्री से कभी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल कर देती है तो कभी पति अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी का कत्ल कर देता है। कई घटनाएं ऐसी भी सामने आती है जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका का ही कत्ल कर देता है। हाल ही में दिल्ली में हुआ सूटकेस कांड के बारे में आपने पढ़ा भी होगा जहां पिता द्वारा शादी के लिए जमा किए गए रुपयों को लड़की अपने प्रेमी को देती रही। बाद में झगड़ा हुआ तो प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर दी और लाश को सूटकेस में बंद कर फेंक दिया। जयपुर में सामने आई एक घटना ने भी लोगों को हिला कर रख दिया है।

वर्ष 2017 में जयपुर के कालवाड़ रोड़ निवासी प्रकाश शर्मा और चंचल की शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही तीसरे व्यक्ति की एंट्री हो गई। जयपुर निवासी राकेश का चंचल शर्मा से मिलना जुलना शुरू हुआ। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। चंचल अपने पति के बजाय प्रेमी राकेश पर इतनी मेहरबान होने लगी कि पति की सैलेरी प्रेमी के अकाउंट में ट्रांसफर करने लगी। हर महीने पर प्रेमी राकेश को रुपए देने लगी। पति रोकता तो वह प्रेमी के साथ मिलकर पति की पिटाई भी करती थी। पत्नी चंचल शर्मा की इस हरकत से पति प्रकाश बहुत परेशान रहने लगा। लगातार टॉर्चर झेलने वाले प्रकाश ने आखिर जहर खाकर जान दे दी।

प्रकाश की पत्नी चंचल खुले आम अपने प्रेमी राकेश के साथ घूमने जाती थी। प्यार की पींगें प्रेमी के साथ लड़ाती थी और पूरा खर्चा पति से लेती थी। अगस्त 2024 को चंचल अपने पति के साथ पीहर आई थी। तब उसने अपने पति के अकाउंट से 36 हजार रुपए प्रेमी राकेश के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया। उसने पति से कहा कि 3 लाख रुपए का इंतजाम करें क्योंकि इतने रुपए प्रेमी राकेश को देने हैं। पति ने रुपए देने से इनकार किया तो पत्नी ने झगड़ा शुरू कर दिया। कालवाड़ स्थित घर लौटकर प्रकाश शर्मा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया।

Spread the love