लग्जरी इनोवा हाईकॉस कार व 6 लाख नकद चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पल पल @ महावीर व्यास

उदयपुर – शहर की सुखेर थाना पुलिस ने इनोवा हाईकॉस कार व 6 लाख रुपये चोरी कर फरार हुए शातिर अपराधी जयकिशन मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। थनाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि इवेंट मैनेजर अंकित भार्गव ने 26 फरवरी को आईटीसी होटल के लिए इनोवा कार बुक करवाई थी। ड्राइवर जयकिशन मीणा होटल पार्किंग में वाहन छोड़ फरार हो गया और 6 लाख नकद भी गायब मिले। जिस पर थानाधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को भरतपुर, डीग, कुम्हेर समेत कई जगहों पर तलाश किया। मुखबिर सूचना पर जयकिशन मीणा को कुम्हेर से धर दबोचा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 लाख की इनोवा हाईकॉस कार व 6 लाख नकद बरामद किए। कार्यवाही के दौरान थानाधिकारी रविद्र सिंह, हरिश सनाढ़््य, विनोद गुर्जर, रोहिताश्व की विशेष भुमिका रही।

Spread the love