राजसमंद में पलटी स्लीपर बस, 3 की मौत, 20 घायल !

पल पल राजस्थान

राजसमंद। राजसमंद में तेज रफ्तार स्लीपर बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा सवारी घायल हुई हैं। हादसा शनिवार सुबह भावा बस स्टैंड के पास हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आर के हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। इससे पहले बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया। बस एक निजी ट्रैवल कंपनी की है और अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी।

कांकराेली थाना के सीआई हंसाराम ने बताया- बस पलटने का प्रारंभिक कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

एक महिला सहित तीन की मौके पर ही मौत

हादसे में अखिलेश (25) निवासी चयनपुर, मोतीहारी (बिहार), गीता अहीर (30), निवासी, सुरावास पोटला (भीलवाड़ा) और आसिफ मोहम्म (27), निवासी, पुर (भीलवाड़ा) की मौत हो गई।

वहीं, 17 लोग घायल हो गए। इनमें दुदाराम, मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजेश रजक, चंदन कुमार, छोटे लाल, आयुष, झंडाराम, मोहम्मद रईस, कमलेश, राजू, ममता, अभिदित्य, पप्पूलाल, उषा शामिल हैं।

Spread the love