राजस्थान के बॉर्डर जिलों को अतिरिक्त बजट, शनिवार को सर्वदलीय बैठक

पल पल राजस्थान

जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सीमावर्ती जिलों की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए राज्य सरकार ने 19 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट जारी किया है।

यह बजट बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और फलोदी जैसे सीमावर्ती जिलों के लिए जारी किया गया है। इस राशि से भोजन, परिवहन, दवाइयों, शिविरों और अन्य आवश्यक संसाधनों की खरीद की जाएगी।

राज्य सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की अहम बैठक ली और सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर तैयारियों का जायज़ा लेने के निर्देश दिए।

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की और केंद्र सरकार की एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

इसी कड़ी में शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सभी दलों के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी, ताकि वर्तमान हालात का मिलकर सामना किया जा सके।

Spread the love