पल पल राजस्थान
जयपुर। जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने गुरुवार रात को एक होटल में छापा मारकर जुआ खेलते हुए पाँच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 हजार 300 रुपए की जुआ रकम भी बरामद की है।
डीसीपी नॉर्थ, राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में किशोर कुमार, नरेन्द्र कुमार, बादल सिंह, पंकज कुमार और धीरज कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी जयपुर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।
पुलिस को गुरुवार रात करीब 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र में स्थित होटल रासमहल के एक कमरे में कुछ युवक ताश के पत्तों से रुपयों का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल पर दबिश दी और पांचों आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे और शौक-मौज के लिए जुआ खेल रहे थे। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।