पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
जम्मू-कश्मीर। पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 28 मासूम लोगों की जान गई। भारत ने इस आतंकी वारदात के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। अब सरकार और फिल्म इंडस्ट्री दोनों ही स्तरों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जहां एक तरफ भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं, वहीं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने भी बड़ा ऐलान किया है।
FWICE यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने पाकिस्तानी कलाकारों पर एक बार फिर बैन लगाने का एलान किया है।
बैन का असर सीधा देखने को मिला है फवाद खान की कमबैक फिल्म अबीर गुलाल पर। फिल्म 9 मई को रिलीज होनी है, लेकिन अब इसकी राह मुश्किल में नजर आ रही है।
FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने कहा है कि—
भारत के कलाकार अब किसी पाकिस्तानी कलाकार, सिंगर या टेक्नीशियन के साथ काम नहीं करेंगे। फवाद खान की फिल्म पर भी यह फैसला लागू होगा।
इस बीच, कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने भी इस हमले पर गहरा दुख जताया है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर लिखा:
हादसा कहीं भी हो, दर्द सबका होता है। दर्द की कोई भाषा नहीं होती। आशा करती हूं कि हम हमेशा इंसानियत को चुनें।
वहीं, फवाद खान ने भी पहलगाम अटैक पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:
इस घिनौने हमले से दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम दुआ करते हैं कि उन्हें ताकत मिले।
लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री का रुख साफ है—FWICE के इस नए फैसले के बाद पाक कलाकारों का भारत में काम करना एक बार फिर मुश्किल हो गया है।