पल पल राजस्थान
उत्तर प्रदेश। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरा रद्द कर दिया गया है।
पीएम मोदी को कानपुर में मेट्रो और पावर प्लांट परियोजनाओं का उद्घाटन करना था, लेकिन अब यह कार्यक्रम टाल दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस कार्यक्रम के रद्द होने की पुष्टि की है।
राज्य के वाराणसी, मथुरा, अयोध्या, गोरखपुर समेत कई शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लखनऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है। सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।
वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में पाकिस्तान के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने अपने-अपने जिलों के दौरे रद्द कर दिए हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, जबकि राजा भैया ने इसे एक लंबी साज़िश का हिस्सा बताया।
