पल पल राजस्थान।
कोटा। कोटा जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल उन्हें वॉट्सऐप पर अशोभनीय मैसेज भेजते हैं और देर रात तक चैटिंग के लिए दबाव बनाते हैं। आरोप है कि वह छात्राओं को अपने रूम में अकेले बैठाकर बाहर गार्ड को तैनात कर देते हैं ताकि कोई अंदर न आ सके। छात्राओं के अनुसार, विरोध करने पर उन्हें कम मार्क्स देने या फेल करने की धमकी भी दी जाती है। मामले से जुड़े कुछ वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं, जिनमें एक छात्रा को ‘प्रीटी एंड ब्यूटीफुल बेबी’ जैसे शब्द लिखे गए हैं। छात्राओं ने 7 अप्रैल को कॉलेज एजुकेशन, कोटा के असिस्टेंट डायरेक्टर विजय पंचौली को इस संबंध में लिखित शिकायत सौंपी, जिसे आगे जांच के लिए डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन, राजस्थान को भेज दिया गया है। विजय पंचौली ने बताया कि कई छात्राएं डरी हुई हैं और अपनी बात खुलकर नहीं रख पा रही थीं। उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए उच्च अधिकारियों से कमेटी गठित करने की मांग की है।