पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। बुधवार को पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ विश्व नवकार मंत्र दिवस मनाया गया। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से सकल जैन समाज को एकजुट करते हुए एक विशाल आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस विशेष अवसर पर विश्व के 108 देशों में फैले हुए करीब 6000 जैन मंदिरों, उपाश्रयों, स्थानकों और साधना केंद्रों में सामूहिक रूप से नवकार मंत्र का जाप किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डिजिटल माध्यम से जुड़े और देश-विदेश के श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए इस पहल की सराहना की।
उदयपुर में हिरण मगरी स्थित विद्यानिकेतन स्कूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, जिसमें जैन समाज के साथ-साथ अन्य धर्मों के अनुयायी भी शामिल हुए। इस सामूहिक जाप से पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ।
जीतो उदयपुर के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि इस आयोजन का उद्देश्य नवकार मंत्र के माध्यम से विश्व शांति और आध्यात्मिक एकता का संदेश देना था। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने संबोधन में जैन धर्म के सिद्धांतों की प्रशंसा करते हुए नवकार मंत्र को आत्मशुद्धि और संतुलन का मार्ग बताया।
कार्यक्रम का समापन श्रद्धा, भक्ति और आत्मिक चेतना के साथ हुआ, जिसने उदयपुर सहित विश्वभर में जैन समुदाय को एक सूत्र में बांध दिया।