ट्वीटर पर सुर्खिया बटोरने को लेकर सीएम भजनलाल और गहलोत में फिर छिड़ा वाक् युद्ध

पल पल राजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच ट्विटर पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा ने गहलोत पर विधानसभा में अनुपस्थित रहने और केवल ट्विटर पर सक्रिय रहने का आरोप लगाया, जिससे दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

सीएम शर्मा ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री जी विधानसभा में कभी नहीं आए, लेकिन ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं। वे सुर्खियों में रहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पहले अपने पुराने ट्वीट्स देखने चाहिए। ट्विटर से काम नहीं चलता, जनता के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को समझना होता है।”

गहलोत ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, “सीएम जी, आपको याद दिलाना चाहता हूं कि जब आप विपक्ष में थे, तब बाजरे की MSP पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। अब आपके वादे का क्या हुआ?” गहलोत ने सीएम से सवाल किया कि बाजरे की MSP पर खरीद कब शुरू होगी, क्योंकि उनका सरकार को डेढ़ साल हो चुका है और घोषणा पत्र में इसका वादा किया गया था।

गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने पिछले साल कोई बड़ा आंदोलन नहीं किया, क्योंकि सीएम और मंत्री नए हैं। हमारा उद्देश्य जनता का भला करना है, इसमें कोई समझौता नहीं होगा।”

बीकानेर में हुए किसान सम्मेलन में संबोधित करते सीएम भजनलाल शर्मा। - Dainik Bhaskar
Spread the love