पल पल राजस्थान
जयपुर, जयपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल को कॉलर पकड़कर धमकाने का मामला सामने आया है। बस्सी इलाके में गणेश मंदिर की कानून व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगी हुई थी। प्रधान बताते हुए बाइक सवार ने धमकाया- तू कौन होता है मुझे रोकने वाला, इसी जगह से अंदर ले जाऊंगा। बस्सी थाने में पीड़ित पुलिस कॉन्स्टेबल ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने बताया- बीकानेर के नोखा निवासी लखू सिंह (24) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। वर्तमान में लखू सिंह जयपुर कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाइन में है। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन से ड्यूटी पर नई नाथ बासखोह में कानून व्यवस्था संभालने के लिए भेजा गया था। गणेश मोड पर ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल रतिराम व तुंगा थानाधिकारी के साथ उसकी ड्यूटी लगी हुई थी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मंदिर में जाने के लिए टू-व्हीलर की एंट्री बंद कर दी गई थी।
दोपहर करीब 12:50 बजे मंदिर के जाने के रास्ते में लोगों को समझा कर मंदिर के अंदर वाहन ले जाने से मना किया जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर एक व्यक्ति आया, जिसने खुद को पंचायत समिति तुंगा का प्रधान राजेन्द्र सैनी बताया। मंदिर में अंदर जाने से रोकने पर कॉन्स्टेबल लखू सिंह की कॉलर पकड़ ली। धमकाया- तू कौन होता है, मुझे रोकने वाला। कहा- मैं तो इसी जगह से अंदर ले जाऊंगा। बिना किसी बात के कहासुनी कर धक्का-मुक्की करने लगा। बस्सी थाने में पीड़ित कॉन्स्टेबल लखू सिंह ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया।