NEET स्टूडेंट लटका फंदे पर, पुलिस जांच में जुटी

पल पल राजस्थान

Jodhpur News जोधपुर के चोपासनी थाना क्षेत्र में 19 साल के NEET स्टूडेंट ने सोमवार दोपहर में सुसाइड कर लिया। हॉस्टल में फंदे पर लटका हुआ शव मिला है। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है- सॉरी मुझे माफ कर देना चिन्नू। इसकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है कि आखिर उसने किससे माफी मांगी है।

रोहित भाटी उर्फ चिन्नू (19) चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर-17 स्थित दीक्षा क्लासेस के हॉस्टल में रहता था। वह एक साल पहले ही जोधपुर आया था। वह मूल रूप से ब्यावर के रास का रहने वाला था। हॉस्टल मालिक ने ही सबसे पहले उसे फंदे पर लटका हुआ देखा था और पुलिस को सूचना दी थी। रोहित के पिता मोहनलाल माली और अन्य परिवार वाले जोधपुर पहुंच गए थे। एम्स में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया।

Spread the love