सलूम्बर में एटीएम तोड़कर 8.35 लाख रुपये की चोरी, पुलिस कर रही जांच

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

सलूम्बर। सलूम्बर जिले में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाते हुए लगभग 8.35 लाख रुपये की नकदी चुरा ली। घटना अलसुबह करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है, जब बदमाश एक सफेद स्कॉर्पियो कार में आए थे।

सूत्रों के अनुसार, वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन को काटकर नकदी निकाल ली गई। चोरी की सूचना मिलते ही बैंककर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे।

मौके का निरीक्षण एएसपी बनवारीलाल, डिप्टी हेरम्भ जोशी और थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने किया। हालांकि बदमाशों की कुछ गतिविधियां पास में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और आमजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता देखी जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *