
अजमेर जीआरपी थाना पुलिस ने विभिन्न ट्रेनों के एसी कोच में लैपटॉप चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 लैपटॉप बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपी अलवर और दौसा के रहने वाले हैं। पैसेंजर के सो जाने के बाद आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया ने बताया कि ट्रेनों में होने वाली वारदातों को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत थाने पर एक टीम गठित कर वारदातों की रोकथाम के निर्देश दिए गए।
6 लैपटॉप किए बरामद थाना प्रभारी ने बताया कि लैपटॉप चोरी के पांच मुकदमे थाने पर दर्ज हुए थे। इसकी लगातार तफ्तीश की जा रही थी। टीम की ओर से सीसीटीवी भी देखे गए थे। कार्रवाई करते हुए जिला अलवर निवासी किरोड़ी लाल (22), रवि कुमार (18) और जिला दौसा निवासी सुरेंद्र सिंह (28) को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के 6 लैपटॉप बरामद किए गए हैं।