पल पल राजस्थान
भीलवाड़ा के पीएनटी चौराहे पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले का प्रताप नगर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया- 24 जनवरी को पटेल नगर में रहने वाले चांद खां कायमखानी ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि 24 जनवरी को उसका बेटा इरशाद, बाबू उर्फ विश्वजीत सिंह, लोकेश, अक्षत, भारत स्कूल के पास बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान लोकेश और बाबू की कहासुनी हो गई, उस समय दोनों वहां से चले गए।इसके बाद रात करीब 11:30 बजे के आसपास गली के बाहर एक कैफे पर आए और बातचीत के दौरान दोनों आपस में झगड़ने लगे। इनको झगड़ते देख इरशाद इन्हें छुड़ाने लगा तो भारत ने जेब से चाकू निकाल कर हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई। इसके साथ लोकेश,कमल और सूरज भी थे। इस पर पुलिस ने एक रिपोर्ट दर्ज कर और जांच शुरू की।इस मामले में पुलिस ने एक टीम का गठन किया। इस टीम ने मुखबिरों की हेल्प और लोकल पुलिसिंग की मदद से इन तीनों को पुर बाइपास से डिटेन किया।इनसे डिटेल पूछताछ की जा रही है और वारदात के काम में लिया चाकू और बाइक बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में लोकेश (24) पुत्र हीरालाल बलाई निवासी खेड़ाखूंट माताजी जवाहर नगर भीलवाड़ा, कमलेश सिंह (26 ) पिता मिठू सिंह रावत निवासी रायपुर , भारत (28) पुत्र देवकरण शिवहरे निवासी बापू नगर को गिरफ्तार किया।