पल पल राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र से 25 साल की युवती के घर से लापता होने की खबर सामने आ रही है। युवती अपने परिजनों को बिना बताए घर से कही चली गई। इस सम्बन्ध में युवती के परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी।
महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में युवती के पिता ने बताया की सोमवार को उसकी 25 साल की बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने उसकी काफी जगह तलाश की लेकिन युवती का अभी तक कहीं कोई पता नहीं लगा।
फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवती की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल शोभाराम कर रहे हैं।