गुजरात के गिर में एक साथ दिखे 11 शेर, VIDEO:सफारी पर आए पर्यटकों के सामने से गुजरे, तीन शेरनियों के साथ थे 8 शावक

एशियाटिक लॉयंस के लिए फेमस गुजरात के गिर नेशनल पार्क में रविवार को एक साथ 11 शेरों का झुंड नजर आया। इसमें तीन शेरनियों के साथ 8 शावक थे। इनका वीडियो नेशनल पार्क में सफारी कर रहे पर्यटकों ने बनाया। अब यह वायरल हो रहा है।

सफारी की एक जिप्सी के ड्राइवर वकार रानिया ने बताया कि आमतौर पर रास्ते में एक-दो शेर ही नजर आते हैं। लेकिन बीते रविवार को इतने सारे शेर देखे। ​​​​​मेरी जिप्सी के सामने से ही 11 शेरों का यह परिवार गुजरा।साल 2020 में गिर नेशनल अभयारण्य में 674 शेर थे, जो अब बढ़कर 891 हो गए हैं। इनमें 196 शेर, 330 शेरनियां और 225 शावक शामिल हैं। इस साल 10 से 13 मई 2025 के बीच हाईटेक तकनीक से शेरों की गिनती की गई थी।

गिनती के दौरान गुजरात के 11 जिलों की 58 तहसीलों में शेरों की मौजूदगी दर्ज की गई है। जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर और राजकोट जिलों में शेर के आवास पाए गए हैं।

Spread the love