
उदयपुर के झाड़ोल में सोमवार शाम एक विधवा महिला ने पार्किंग विवाद से तंग आकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। समय रहते पड़ोसी महिला ने माचिस छीनकर उसकी जान बचा ली। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
मामला झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) परिसर का है, जहां शाम करीब 5 बजे एक दुकानदार ने अपनी गाड़ी 45 वर्षीय विधवा गंगा देवी की दुकान के सामने खड़ी कर दी। गंगा देवी ने इस पर आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद से परेशान होकर गंगा देवी अपने हाथ में केरोसिन लेकर बाहर आईं और उसे खुद पर उड़ेल लिया। इसके बाद उन्होंने माचिस से खुद को आग लगाने की कोशिश की। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों और अस्पताल आए लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला ने रोते हुए कहा कि वह विधवा है और उसकी छोटी सी दुकान के आगे अक्सर गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे वह बहुत परेशान है।
इसी दौरान एक पड़ोसी महिला ने फुर्ती दिखाते हुए गंगा देवी के हाथ से माचिस छीन ली और उन्हें समझाया। घटना की सूचना मिलते ही झाड़ोल पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत किया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस घटना ने पार्किंग और छोटे-मोटे विवादों के कारण बढ़ते तनाव को उजागर किया है, जो अक्सर गंभीर रूप ले लेते हैं।