पल पल राजस्थान / महावीर व्यास
– जब संतों पर हमला होता है, तो केवल व्यक्ति नहीं, पूरी मानवता घायल होती है


उदयपुर। सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में सकल जैन समाज ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री भारत सरकार, गृह मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम पर ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली कस्बे से 7 किलोमीटर दूर ग्राम कछाला में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई।
महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने घटना के संदर्भ में कहा कि सिंगोली कस्बे से 7 किलोमीटर दूर ग्राम कछाला में हनुमान मंदिर में रुके तीन जैन संत शैलेश मुनि, बलभद्र मुनि, मुनिन्द्र मुनि ठाणा 3 पर छ: आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला किया गया। ये वही संत हैं, जो तप, त्याग और अहिंसा के मार्ग पर चलकर समाज को शांति और करुणा का संदेश देते हैं। उन पर चित्तौडग़ढ़ निवासी छह आरोपियों ने हमला किया। इस जघन्य कृत्य के विरोध में जैन समाज ने आक्रोश और पीड़ा प्रकट की। समाज ने दिखाया कि वह चुप नहीं बैठेगा जब उसके संतों पर अत्याचार होगा। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम ऐसी घटनाओं का विरोध करें, समाज में जागरूकता फैलाएं और यह सुनिश्चित करें कि फिर कभी किसी संत, किसी निर्दोष पर ऐसा अत्याचार न हो।
ज्ञापन सौंपने में शहर विधायक ताराचंद जैन, परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, देहात कांगे्रस जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, समन्वयक चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा, जीतो अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, नितुल चंडालिया, अतुल चंडालिया, किरण जैन, आकाश वागरेचा, बीजेएस अध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, महावीर युवा मंच संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, जैन जागृति सेन्टर अध्यक्ष अरूण मेहता, महामंत्री ललित कोठारी, छगनलाल तातेड़, जेएसजी मेवाड़ रीजन अध्यक्ष अरुण मांडोत, पारस ढ़ेलावत, पोरवाल समाज अध्यक्ष अजय पोरवाल, आनंदीलाल बंबोरिया, महेन्द्र तलेसरा, कपिल सुराणा, दिलीप नागौरी, विनोद लसोड़, जितेंद्र हरकावत, राकेश नंदावत, सागर गोलेछा, सौरभ गोलछा, जैन जागृति सेन्टर लेडिज विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़, बीजेएस लेडिज विंग महामंत्री नीतू गजावत, अनिल जारोली, अरविंद जारोली, महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ऋतु मारु, किरण तातेड़, आशुतोष सिसोदिया, निर्मल सिंयाल, रमेश खोखावत, डॉ कीर्ति जैन, हिम्मत बया, आरसी मेहता सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।