पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में उदयपुर पुलिस ने भी आतंक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शहर में कड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह से ही पुलिस ने पुराने शहर की तंग गलियों, संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में घर-घर तलाशी अभियान छेड़ दिया।
‘ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन’ के तहत पुलिस की टीमें बाहरी राज्यों से आकर काम करने वाले मजदूरों और किरायेदारों की पहचान व दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही हैं। घंटाघर, बड़ा बाजार, संदीपण स्वर्ण कारखानों जैसे संवेदनशील इलाकों में तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने एक साथ कार्रवाई की और स्थानीय निवासियों से मूल निवास की जानकारी भी जुटाई।
पुलिस की नजर खास तौर पर ऐसे संदिग्धों पर है जो बांग्लादेश या अन्य विदेशी पृष्ठभूमि से हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दस्तावेजों की सघन पड़ताल की जा रही है। गलियों में फ्लैग मार्च करते हुए पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की। अंबामाता और हाथीपोल थाना क्षेत्रों की टीमें भी इस अभियान में सक्रिय रहीं।
सुबह-सुबह बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी देख शहरवासियों में हलचल जरूर रही, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह एहतियाती अभियान है और घबराने की जरूरत नहीं है।
उदयपुर एसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को दें, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।