
अजमेर के आनासागर से निकलने वाले पानी के नाले पर पुलिया नहीं होने पर दौराई के ग्रामीण परेशान हैं। पुलिया बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पुलिया बनवाने की मांग की।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि ग्रामीण पुलिया नहीं होने से जान जोखिम में डालने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि रामदेव जी मंदिर के पीछे वाले सभी रास्तों और पीपली वाले कुएं के रास्ते पर पुलिया का निर्माण करवाया जाए। जिससे ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो।
बारिश के सीजन में होती है परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के सीजन में रास्तों से ग्रामीण और पशुओं का निकलना मुश्किल हो जाता है। गांव की महिलाओं का रास्ते से निकलना मुश्किल हो जाता है। इसी तरह पीपली वाले कुएं के रास्ते स्थित पुलिया आनासागर से आने वाले पानी से पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई है। सामान्य दिनों में भी उस पुलिया से निकलना जान को जोखिम में डालने के समान है। उस पुलिया के दूसरी तरफ किसानों के खेत है, जिनकों अपने खेत में जाने के लिए 10-12 कि.मी लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। पूर्व में भी इस समस्या को बताया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।